Sunday, November 30, 2008

तेरे ही सपने


हम जिन जिन से लड़ने निकले|
वे सब के सब अपने निकले|

वो तो मन में ही बैठा था
जिसकी माला जपने निकले|

मेरी आँखों ने जो देखे
वे तेरे ही सपने निकले |

बस वे ही जिंदा रह पाये
कफन बाँध जो मरने निकले|

अणु परमाणु सभी तो घूमे
फिर तुम कहाँ ठहरने निकले |

जीवन में ही मौत छुपी है
जाने किससे बचने निकले|

छोटे छोटे से दुःख सुख ही
हम कविता में रचने निकले|

२५ अप्रेल २०००

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

-----
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी | प्रकाशित या प्रकाशनाधीन |
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication.
http://joshikavi.blogspot.com

1 comment:

Alpana Verma said...

जीवन में ही मौत छुपी है
जाने किससे बचने निकले|

saral ,sundar rachna.