Sunday, May 10, 2009
चदरिया
हम उनको समझाने निकले ।
मतलब धोखा खाने निकले ॥
नाम बताएँ हम किस-किस का ।
सब जाने पहचाने निकले ॥
जिन्हें हकीक़त समझा हमने ।
वो केवल अफ़साने निकले ॥
जिनमें खोये रहे उमर भर ।
वो सब ख़्वाब पुराने निकले ॥
सब बच निकले पतली गलियों ।
एक हमीं टकराने निकले ॥
चार दिनों का जीवन अपना ।
उसमें मगर ज़माने निकले ॥
सूरत ने सब कुछ कह डाला ।
झूठे सभी बहाने निकले ॥
ज्यों की त्यों धर चले चदरिया । *
हम ऐसे दीवाने निकले ॥
१ अप्रेल २००५
* कबीरजी का सन्दर्भ - झीनी रे चदरिया
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन ।
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi
Labels:
book - begAne mausam,
ghazal,
hindi,
poem,
पुस्तक - बेगाने मौसम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
जिन्हें हकीक़त समझा हमने ।
वो केवल अफ़साने निकले ॥
joshiji aapki gazal ke haar men sabhi sher bahumoolya ratn hain. bahut achcha laga aapki ye gazal padhkar, aur aapka follower ban gaya.
http://swapnyogesh.blogspot.com/
dhanyawaad.
स्वप्न जी बहुत धन्यवाद,आप जैसे कुछ लोग अभी भी बचे हैं जो हँसी-ठठ्ठे से आगे भी कुछ सोचते हैं, वरना आजकल दिल की न कोई पूछता है, ना कोई सुनता है! सब लगे हैं उपभोग करने या उसे न कर पाने के कारण शिकायत करने में, और समय निकला जा रहा है, हर प्राणी अपने समय के और निकट पहुँच रहा है |
चार दिनों का जीवन अपना ।
उसमें मगर ज़माने निकले ॥
-वाह वाह!! हर एक शेर पूरा है, बहुत उम्दा रचना दिल को छू गई. बधाई.
Post a Comment