Sunday, October 19, 2008
रहनुमा का खौफ़
आजकल कर्फ्यू शहर में है |
लोग सहमे,डरे घर में हैं |
पाँव लटके कब्र में तो क्या
हाथ कुर्सी की कमर में हैं |
ज़हर अमृत में नहीं कुछ फर्क
बात तो सारी असर में है |
देख लेना सत्य ही होंगे
ख्वाब जो मेरी नज़र में हैं |
रहनुमा का खौफ तबसे है
आदमी जब से सफ़र में है |
मंजिलें मुश्किल बहुत तो क्या
हौसला अब भी बशर में है |
१६ नवम्बर ९५
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
-----
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी | प्रकाशित या प्रकाशनाधीन |
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication.
http://joshikavi.blogspot.com
Labels:
book - begAne mausam,
ghazal,
hindi,
satire,
पुस्तक - बेगाने मौसम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment