वक्त का मारा हुआ है आदमी ।
तंत्र से हारा हुआ है आदमी ।
बस चुनावों के समय उनके लिए
काम का नारा हुआ है आदमी ।
वोट दें, ना दें, चुने जायेंगे वो
क्यूँ यूँ बेचारा हुआ है आदमी ।
कब से घर सर पर उठाये फिर रहा
एक बंजारा हुआ है आदमी ।
क़ैद मुट्ठी में नहीं कर पाओगे
मचलता पारा हुआ है आदमी ।
साफ़ उत्तर आपको देना पड़ेगा
प्रश्न दुबारा हुआ है आदमी ।
११ मई २००४
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन ।
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi
3 comments:
कब से घर सर पर उठाये फिर रहा
एक बंजारा हुआ है आदमी ।
वाह्! क्या खूब लिखा है.......जोशी जी आपने तो बिल्कुल ही यथार्थ का चित्रण कर डाला.
अच्छी कविता की प्रस्तुति के लिये साधुवाद स्वीकारें
वोट दें, ना दें, चुने जायेंगे वो
क्यूँ यूँ बेचारा हुआ है आदमीं।
शानदार गजल। बधाई
Post a Comment