Friday, February 6, 2009

उन रातों में दीप जलाओ


यूँ तो वह कमज़ोर नहीं है ।
लेकिन कोई ज़ोर नहीं है ॥

ऊँची-ऊँची उड़ें पतंगें
मगर हाथ में डोर नहीं है ।

उन रातों में दीप जलाओ
जिनकी कोई भोर नहीं है ।

वे छींकें तो हल्ला मचता
लोग मरें तो शोर नहीं है ।

उतर गए ऎसी धारा में
जिसका कोई छोर नहीं है ।

कैसा राष्ट्र बनाया देखो
दीन-दुखी को ठौर नहीं है ।

५ अप्रेल २०००

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन ।
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

3 comments:

Udan Tashtari said...

बेहतरीन गज़ल...बधाई.

प्रताप नारायण सिंह (Pratap Narayan Singh) said...

ऊँची-ऊँची उड़ें पतंगें
मगर हाथ में डोर नहीं है ।
...........
वे छींकें तो हल्ला मचता
लोग मरें तो शोर नहीं है ।
...बहुत सुंदर रचना

pallavi trivedi said...

bahut badhiya ghazal....