Wednesday, December 24, 2008

सुर्खी है अखबारों में



या तो रौनक बाज़ारों में ।
या सत्ता के गलियारों में ।

चेहरे होते जाते पीले
पर सुर्खी है अख़बारों में ।

जड़ा फ़र्श पर संगेमरमर
मगर दरारें दीवारों में ।

धरती पर काँटे,उनको क्या
जिनको उड़ना गुब्बारों में ।

चला 'लोक' से 'तंत्र' हमारा
क़ैद हो गया परिवारों में ।

अपना चेहरा लेकर क्या तुम
जा पाओगे दरबारों में ।

२२ नवम्बर १९९७

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी | प्रकाशित या प्रकाशनाधीन |
Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

5 comments:

Vinay said...

बहुत ख़ूब ताज़ा महौल को बनाये रखा है रचना में


------------------------
http://prajapativinay.blogspot.com/

Prakash Badal said...

सीधी भाषा में सटीक ग़ज़ल

"अर्श" said...

यथार्त को चित्रित करती सुंदर ग़ज़ल बहोत खूब लिखा है आपने ........

गौतम राजऋषि said...

चेहरे होते जाते पीले / पर सुर्खी है अख़बारों में

और

चला 'लोक' से 'तंत्र' हमारा / क़ैद हो गया परिवारों में ..

सुंदर रचना

Prakash Badal said...

आदरणीय अंकल,

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।