Thursday, February 24, 2011

सक्रियता की सज़ा


(कर्नाटक का खान घोटाला उजागर करने वाले अधिकारी यू.वी. सिंह पर हमला- बैंगलोर,२०-
-२०११)

वे कानूनों से बड़े गुंडे जिनके साथ |
वे जब चाहें तोड़ दें सिर,मुँह,टाँगें, हाथ |
सिर,मुँह,टाँगें,हाथ; कोर्ट से क्या पाओगे ?
जब तक निबटे केस रिटायर हो जाओगे |
जोशी ताकतवर का हल तो भूत जोत दें |
गुंडे खानों के भारत की नींव खोद दें |

२१-२-२०११

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

Sunday, February 20, 2011

कोकाकोला और क्रिकेट


( वर्ल्ड कप २०११ ढका में शुरु- १८-२-२०११)

कोकाकोला बैट है; छाछ, शिकंजी बॉल |
पिट-पिट कर के हो गया बुरा बॉल का हाल |
बुरा बॉल का हाल, चल रही है मनमानी |
लूट रहा है पिला, दूध से महँगा पानी |
जोशी हमीं बनाएँ, हम ही पिएँ, पिलाएँ |
सिर्फ नाम के बल पर वह पैसे ले जाए |

१८-२-२०११

कौन ?

पता नहीं,
कौन खेल रहा है
और कौन खिला रहा है,
क्योंकि दर्शकों और खिलाड़ियों से ज्यादा
कोकाकोला चिल्ला रहा है |

१८-२-२०११

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

बंद करो अभियान


(बाबा रामदेव को भ्रष्टाचार-विरोधी अभियान चलाने पर अरुणाचल के कांग्रेसी संसद की धमकी- १८-२-२०११)

भ्रष्टाचार विरोध का बंद करो अभियान |
संकट में पड़ जाएगी बाबा, वरना जान |
बाबा, वरना जान, राज से टकराओगे |
राज रहेगा राज, आप ही पछताओगे |
जोशी अच्छा हो हमसे गठबंधन कर लो |
और आड़ में गठबंधन की जेबें भर लो |

१८-२-२०११
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

Thursday, February 17, 2011

गठबंधन की मज़बूरी



गठबंधन की मज़बूरी

(टी.वी. संपादकों से मनमोहन सिंह के वार्तालाप का सार- १६-२-२०११)

उतना दोषी हूँ नहीं जितना समझे आप ।
सबको पड़ता भोगना गठबंधन का पाप ।
गठबंधन का पाप, समझिए तो मज़बूरी ।
नाजायज माँगें भी करनी पड़तीं पूरी ।
जोशी वरना तो होंगे हर साल इलेक्शन ।
झेल नहीं पाएगा जिनको भारत निर्धन ।

विशिष्ट और निकृष्ट

अमरीका योरप कहें नेता जिसे विशिष्ट ।
अपनी जनता के लिए होता वह निकृष्ट ।
होता वह निकृष्ट, दलाली खाय, खिलाए ।
प्लेन खरीदे; कोला, पेप्सी पिए-पिलाए ।
कह जोशी कविराय देश की जो सोचेगा ।
पश्चिम का बाज़ार खाल उसकी नोचेगा ।


अमरीकी थॉट

लेपटाप हर गोद में, विंडो माइक्रोसोफ्ट ।
सबके ओठों पेप्सी, यह अमरीकी थॉट ।
यह अमरीकी थॉट, पिएँ सब कोकाकोला ।
वह दुश्मन है जिसने भी बाज़ार न खोला ।
कह जोशी कविराय पिए जो छाछ शिकंजी ।
उसे मान कर शत्रु उड़ा दो उसकी धज्जी ।

१७-२-२०११


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

Tuesday, February 8, 2011

दहशत का रंग


कोई तराजू नहीं ढंग का ।
सब में चक्कर है पासँग* का ।

दहशत को भी रंग दे दिया
तब से भय हो गया रंग का ।

चलो अकेले साथ स्वयं के
बहम छोड़कर साथ-संग का ।

क्यूँ कितना कमज़ोर हो गया
रिश्ता मंजे औ' पतंग का ?

मन का मधुबन ठूँठ पड़ा जब
तब क्यूँ नाटक फाग-चंग का ?

७-२-२०११

बसंत पंचमी की बधाइयाँ
* तराजू का तोल बराबर करने के लिए रखा गया वज़न, पत्थर

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

राष्ट्र-सुरक्षा


( महाराष्ट्र में तेल माफिया ने कलेक्टर सोनवने को जिंदा जलाया- २५-१-२०११)

राष्ट्र-सुरक्षा का बना, कैसा विकट हिसाब |
यहाँ अधिक महफूज़ हैं, अफज़ल और कसाब |
अफज़ल और कसाब, करें नित-नूतन नखरे |
पर पोपट शिन्दों से सोनवनों को खतरे |
जोशी दहशतगर्दी तो मुँह चिढ़ा रही है |
सत्ता रह निरपेक्ष हौसला बढ़ा रही है |

२६-१-२०११

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi