Tuesday, February 8, 2011

दहशत का रंग


कोई तराजू नहीं ढंग का ।
सब में चक्कर है पासँग* का ।

दहशत को भी रंग दे दिया
तब से भय हो गया रंग का ।

चलो अकेले साथ स्वयं के
बहम छोड़कर साथ-संग का ।

क्यूँ इतना कमज़ोर हो गया
रिश्ता मंजे औ' पतंग का ?

मन का मधुबन ठूँठ पड़ा जब
तब क्यूँ नाटक फाग-चंग का ?

७-२-२०११

बसंत पंचमी की बधाइयाँ
* तराजू का तोल बराबर करने के लिए रखा गया वज़न, पत्थर

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

No comments: