Tuesday, January 4, 2011

सूरज जैसे ढलते रिश्ते


सूरज जैसे ढलते रिश्ते ।
फिर बन चाँद निकलते रिश्ते ।

गूंगे के गुड़ जैसे मीठे
धीरे-धीरे घुलते रिश्ते ।

उँगली पकड़े बच्चे जैसे
सँग-सँग बढ़ते-पलते रिश्ते ।

कलियों की पलकों पर लेटे
फूलों जैसे खुलते रिश्ते ।

नींद में सपने, साँस में खुशबू
संग लहू के बहते रिश्ते ।

लाख ज़माना बदल गया हो
फिर भी नहीं बदलते रिश्ते ।

३०-११-२०१०

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Joshi Kavi

No comments: